उदयपुर (अम्बिकापुर)
बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था चाईल्ड लाईन 1098 उदयपुर के सदस्यों की मुलाकात ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सायर के एक ऐसे परिवार से हुई जिसमें बालिकाओं की देखरेख करने मे असमर्थ पिता ने अपने तीनों बालिकाआे को बेहतर भविष्य के लिए चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया। इस संबंध में उदयपुर एवं लखनपुर चाईल्ड लाईन प्रभारी अनिल हरदाहा ने बताया कि विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत ग्राम सायर का सनी राम अगरिया जिसकी उम्र साठ वर्ष है। उसकी पत्नी फुलकुंवर की मौत पांच छः वर्ष पूर्व हो चुकी है। उसके चार बेटियां थी बड़ी बेटी रामकुंवर की शादी वह कर चुका था जिसकी मौत भी तीन चार साल पहले हो चुकी है, उसकी एक आठ वर्षीय बेटी है वह अपने नाना सनी राम के साथ ही रहती है।
आर्थिक रूप से कमजोर सनीराम के लिए अपने नातिन समेत तीन बेटियों का भरण पोषण काफी मुश्किल हो गया था। उनकी शिक्षा-दीक्षा, सुरक्षा एवं संरक्षण कर पाना सनी राम के लिए अपनी बढ़ती उम्र के साथ मुश्किल होता जा रहा था, इन्ही चिंताओं से वृद्ध सनीराम काफी परेशान रहने लगा था। क्योंकि उसके स्वयं के पास एक टुटी फुटी झोपड़ी के अलावा और कुछ नहीं है। चाईल्ड लाईन सदस्यों की समझाईश पर उसने अपनी नातिन हिरमेत उम्र 08 वर्ष एवं दो बेटियों नानकुंवर 13 वर्ष, श्याम कुंवर 11 वर्ष को बेहतर भविष्य के लिए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। एक बेटी जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है उसे अपने साथ बुढ़ापे के सहारे के लिए रखा हुआ है। फिल्मी पटकथा की तरह अब उन बालिकाओं का जीवन बदल रहा है।
बाल कल्याण समिति में उन्हे निःशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य और भोजन की व्यवस्था दी जा रही है। अब इन नन्ही बालिकाओं की आंखों में बेहतर भविष्य का सपना नजर आने लगा है। इसमें चाईल्ड लाईन सदस्य सूरज जायसवाल, लोकनाथ सिंह, दिनेश सिंह, फुलकेश्वरी राजवाड़े शामिल रहे।