मुख्यमंत्री नें गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का किया समापन

  • मुख्यमंत्री ने जरहीवासियों की खेल भावना को सराहा
  • अखिल भारतीय ब्लैक डायमण्ड गोल्ड कप फुटबाल का फाईनल
  • गोहाटी यडन आसाम 4-2 गोल से विजयी
सूरजपुर
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने आज सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में अखिल भारतीय ब्लैक डायमण्ड गोल्ड कप फुटबाल टुर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां खेल के प्रति अच्छा वातावरण है। उन्होंने स्थानीय लोगों कीे खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय ब्लैक डायमण्ड गोल्ड कप फुटबाल टुर्नामेंट फाइनल के खिलाडियों को शुभकामना दी। फाईनल मैच आज गोवाहाटी यडन आसाम तथा चेन्नई कस्टम चेन्नई के बीच खेला गया। और फाईन मैच में गोवाहाटी यडन आसाम ने 4-2 से मैच जीत लिया।
gold cup final fotball match 1
जरहीवासियो की प्रशंसा
मुख्यमत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि स्टेडियम में भारी भीड़ और उत्साहित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगो ने खेल के प्रति अच्छा जोष खरोस है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो और एससीसीएल के सहयोग से खेल को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई गई है। उन्होंने जरही वासियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी खेल के प्रति लगाव को देखते हुए इस खेल स्टेडियम को विकसित किया जायेगा।
इस अवसर पर गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राम सेवक पैकरा, श्रम,खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाडे़, सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह पूर्व मंत्री श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री पारस राजवोड़े, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी, पूर्व श्रीमती रेणुका सिंह, श्री अनिल सिंह मेजर सहित जनप्रतिनिधि और सरगुजा संभाग के कमिष्नर श्री टी.सी.महावर, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.जे.लांगकुमेर, सूरजपुर के कलेक्टर श्री जी.आर. चुरेन्द्र और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।