रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री श्री हंसराज भारद्वाज के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री भारद्वाज के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। स्वर्गीय श्री भरद्वाज वर्ष 2009 से 2014 तक कर्नाटक के राज्यपाल थे। उनके पास वर्ष 2012-13 में केरल के राज्यपाल का प्रभार रहा।