रायपुर. किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र से मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने का आग्रह किया है. के कृषि से जोड़ने से लोगों को बारिश में भी रोजगार मिल सकेगा और कृषि उत्पादन लागत कम होगी और उत्पादन भी बढ़ सकेगा.
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे भी एक किसान है और किसानों को कब पैसों की जरूरत होती है उन्हें पता है. मई महीने के अंत में किसानों को बुआई के लिए पैसों की जरूरत होती है. इसलिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाए रखने राज्य सरकार मजदूरों किसानों और आदिवासियों की जेब में पैसे डाल रही है.
सीएम बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ धीरे धीरे सामान्य कामकाज की ओर अग्रसर हो रहा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना इस संकट की घड़ी में किसानों के लिए संजीवनी बूटी की तरह साबित होगी जो प्रदेश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएगी.