रायपुर। एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की सम्भावना है । मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर स्थित है। एक विंड शियर जोन 21 डिग्री उत्तर में स्थित है। आज प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। रायपुर और दुर्ग संभागो में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है ।
आज बस्तर संभाग के दक्षिण के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश में कल 20 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा होने की संभावना है। लगातार वर्षा जारी रहने के कारण प्रदेश में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की प्रबल संभावना है।