जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले को लेकर जांजगीर पुलिस अनभिज्ञता जाहिर कर रही है। मगर जिस तरह से मारपीट की जा रही है उसे देखकर लग रहा है कि उन्हे कानून का जरा भी डर नही है। जांजगीर के आत्मानंद स्कूल परिसर में युवकों के दो गुट में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और फिर दोनों तरफ से जमकर बेल्ट और ताल घूसे चले।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में जांजगीर पुलिस जानकारी नहीं होने की बात कह रही है। साथ ही जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की बात भी कह रही है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि सप्ताह भर पहले इसी तरह के गैंगवार में चाकूबाजी हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। जांजगीर में इन दिनों लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। युवा वर्ग इसे फैशन के तौर पर ले रहा हैं। मगर ऐसी घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं।