बस्तर. जगदलपुर के धरमपुरा और वृंदावन कॉलोनी में 2 अलग-अलग परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. दोनों इलाकों में प्रवेश करने वाले द्वार पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं. साथ ही किसी भी व्यक्ति को कंटेनमेंट जोन के अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
हालांकि जगदलपुर में अभी कोरोना के केस कम हैं, लेकिन प्रशासन किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा. प्रशासन ने शनिवार को दोनों जगहों को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने का आदेश निकाला है. जिसके बाद रात तक प्रशासनिक अधिकारी इलाके को सील करने की कार्रवाई में लगे रहे.
यह होंगे कंटेनमेंट जोन के नियम-
1. कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हांकित की गई जगह के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेगी.
2. कंटेनमेंट जोन के लिए नियुक्त किए प्रभारी अधिकारी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति समेत जरुरी सेवा उपलब्ध करवाएंगे.
3. सभी तरह की वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
4. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.
5. स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.