Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक आदिवासी युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस थाना में केस दर्ज कराया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित एसटी-एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया. जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है. मामला प्रतापपुर थाना इलाके का है.
दरअसल, सरहरी गांव का रहने वाला कलिंदर राम 11 जुलाई (मंगलवार) की सुबह मायापुर से पैदल अपने घर सरहरी जाने के लिए निकला था. चूंकि मायापुर में रोड बनाने का काम चल रहा है. तो रोड किनारे ग्रेडर मशीन खड़ा था. जब कलिंदर राम वहां पहुंचा तो ग्रेडर मशीन का ऑपरेटर अभिषेक पटेल और उसके साथी कृष्ण पटेल, सोनू राठौर के द्वारा उसका रास्ता रोक लिया गया. और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि मोबाईल चोरी किए हो. यहीं नहीं तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी.
इस दौरान कलिंदर के परिजन उसे खोजते हुए मौके पर पहुंच गए और घर ले गए. इसके बाद पीड़ित युवक ने प्रतापपुर थाना में पूरे घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों ने खिलाफ धारा 341, 294, 506, 323, 34 भारतीय दण्ड संहिता, एवं धारा 3-1 (आर-एस), 3-2 (व्ही)(क) एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.
इस मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी अभिषेक पटेल पिता विजय पटेल (21 वर्ष) निवासी ग्राम बिरहोली, थाना रिखी, जिला कटनी, कृष्ण पटेल पिता दामोदर पटेल (20 वर्ष) निवासी ग्राम बड़ागांव, चौकी गेलहरी, थाना कोठला, जिला कटनी व सोनू राठौर पिता मोतीलाल (19 वर्ष) निवासी ग्राम चांदपुर, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर को पकड़ा.
पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कुबूल किया. जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा व उनकी टीम सक्रिय रही.