बिलासपुर। जिले के तखतपुर क्षेत्र में बकरी चोरी की घटना ने उस वक्त दिलचस्प मोड़ ले लिया, जब रात में ताला तोड़कर बकरियां चुराने वाला चोर सुबह होते ही उन्हें बेचने की फिराक में निकल पड़ा। मुखबिर की एक सटीक सूचना पर तखतपुर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबिश देकर शातिर चोर को धर दबोचा और पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।
पुलिस के अनुसार, बेलसरी निवासी कुंज बिहारी पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में बने कोठा का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सात नग बकरी-बकरा चोरी कर ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और इलाके में संदिग्धों पर नजर रखी जाने लगी।
इसी बीच 9 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक कुरानकांपा रोड, तखतपुर में चोरी के बकरा-बकरी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजाराम सागर, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कोसमा, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली बताया। पहले तो आरोपी टालमटोल करता रहा, लेकिन सख्ती और मनोवैज्ञानिक पूछताछ के बाद उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बकरा, एक बकरी और पहले से बेची गई बकरियों से मिली 10 हजार रुपये नकद बरामद किए। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बाकी बकरियां पहले ही बेच दी थीं और अब बाकी माल खपाने की फिराक में था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: धोखाधड़ी केस में कांग्रेस विधायक सलाखों के पीछे, 22 जनवरी तक जेल में रहेंगे!
Surguja News: उदयपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, छह फरार वारंटियों को दबोचकर किया कोर्ट में पेश
