बिलासपुर: सोमवार की रात चांटीडीह निवासी पार्षद व एमआइसी मेंबर के भाई के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। इसके बाद उन्हें जबरन पैट्रोलिंग वाहन में बैठा लिया। पार्षद ने इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। इस पर एसपी पारुल माथुर ने सरकंडा थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह चिंगराजपारा में रहने वाले पार्षद व एमआइसी मेंबर बजरंग बंजारे ने मामले की शिकायत की है। पार्षद ने बताया कि सोमवार की रात उनका भाई बलराम घर के पास मौजूद था। इसी दौरान पुलिस की पैट्रोलिंग टीम वहां आई।
पुलिस टीम के आने के बाद बलराम अपने घर के अंदर चले गए। इसी बीच आरक्षक मनोज साहू उनके घर में घुस गया और बलराम को खींचते हुए बाहर ले आया। उसने मारपीट करते हुए बलराम को पैट्रोलिंग वाहन में बैठा दिया। इसकी जानकारी होने पर पार्षद अपने घर से निकले। उन्होंने पूछताछ कि तो बलराम को वाहन से उतारकर पुलिसकर्मी चले गए। मामला सामने आने के बाद एसपी पारुल माथुर ने आरक्षक मनोज साहू व विजय पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है।