कोरबा: जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पताड़ी के नर्सरी में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल की शिनाख्ती में जुट गई।
जांच के दौरान पुलिस ने थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले खंगाले जिसके बाद संभावित लोगों को बुलाकर शिनाख्ती की गई। नर कंकाल की शिनाख्ती कपड़े के आधार पर की गई। शिनाख्ती में पाया गया कि जो नर कंकाल नर्सरी में मिला है। वह पताड़ी निवासी दिलहरण खूंटे का है। जो 10 माह से लापता है जिसकी रिपोर्ट उरगा थाने में दर्ज है।
पुलिस ने मौके पर पहुच नर कंकाल को जब्त कर लिया है। वहीं आगे की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नर कंकाल को भेज दिया गया है। दिलहरण खूंटे का गुम होना। फिर नर कंकाल मिलना इसे पुलिस संभावित हत्या का मामला समझते हुए आगे की जांच कार्यवाई में जुटी है।