Chhattisgarh Reservation: आरक्षण लागू करने भाजपा आई सामने, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी सड़को पर उतरेगी

Chhattisgarh News: जल्द आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर अब भाजपा का भी समर्थन देखने को मिल रहा है, इससे पहले कांग्रेस का ये आरोप रहा है कि भाजपा आरक्षण विरोधी हैं, भाजपा आरक्षण लागू नही करवाना चाहती, पर रायपुर में बुधवार को भाजपा का प्रदर्शन देखा जाएगा वो भी जल्द आरक्षण लागू करवाने के लिए..रायपुर के अंबेडकर चौक में विधायक और सांसद दल बुधवार को धरना देंगे.₹ और आरक्षण का आधार क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग करेंगे. सांसद दल बुधवार को 2 से 5 बजे तक बाबा अंबेडकर चौक पर धरना देंगे.

भाजपा के लोगो का कहना है कि कांग्रेस के छल से प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में है, वंचित वर्ग को उसका अधिकार नहीं मिल रहा है, आरक्षण के नाम पर कांग्रेस जनता से सिर्फ खिलवाड़ कर रही है, प्रदेश में शीघ्र से शीघ्र आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर, आरक्षण का आधार क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग को लेकर और राज्यपाल महोदया द्वारा मांगे गए 10 बिंदुओं की जवाब जल्द से जल्द देकर प्रदेश में आरक्षण में असमंजस की स्थिति समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा सांसद, विधायक ,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी बुधवार 4 दिसंबर दोपहर 2:00 से 5:00 तक बाबा अंबेडकर , घड़ी चौक के पास धरना देंगे.