Chhattisgarh Pradesh Congress Committee: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष लोकसभा सांसद दीपक बैज (Deepak Baij) को बनाया गया है. अब तक इस पद पर कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम (Mohan Markam) जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बता दें कि, लंबे समय से मोहन मारकम को हटाए जाने की चर्चा हो रही थी. अब कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ने बस्तर के आदिवासी नेता दीपक बैज को प्रदेश की कमान सौंप दी है. दीपक बस्तर सीट से लोकसभा के सांसद हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी बड़ी नियुक्ति
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) की ये दूसरी बड़ी नियुक्ति है. इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी के सीनियर नेता और छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया था.
सीएम बघेल ने दी बधाई
दीपक बैज को राज्य के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार.”