Home Breaking News Chhattisgarh: जुआ पकड़ने रामनगर पहुंची पुलिस टीम, जुआड़ी तो नहीं मिले; लावारिस...

Chhattisgarh: जुआ पकड़ने रामनगर पहुंची पुलिस टीम, जुआड़ी तो नहीं मिले; लावारिस हालत में मिले 5 बाइक

Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विश्रामपुर थाना पुलिस ने 5 लावारिस हालत में मिले बाइक को जब्त किया है। दरअसल, रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर स्टेडियम ग्राउंड के समीप हार-जीत का दांव लगाकर जुआ चल रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। जहां रामनगर-रामपुर सीमा (डांडपारा) में 5 बाइक लावारिस हालत में मिले। तब पुलिस रात में ही पिकअप वाहन में सभी बाइक को उठाकर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि संभवतः जुआड़ियों को पुलिस के आने की भनक लग गई और सभी भाग गए। वहीं मौके से 5 बाइक लावारिस हालत में मिले हैं। फिलहाल, विश्रामपुर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि रामनगर-रामपुर सीमा से लगे इलाकों में लंबे समय से 52 पत्ती का खेल चलता रहा है। पुलिस समय-समय पर दबिश देती रही है, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है। वहीं रविवार की रात भी रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेलने की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन जुआड़ी तो नहीं मिले, पर लावारिस हालत में 5 बाइक मिल गए। इस संबंध में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि गश्त टीम रात में कुछ बाइक पकड़कर लाई है। एमव्ही एक्ट की कार्रवाई बनती है।