जीपीएम..छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अब शिक्षकों की ड्यूटी खाद बेचने में लगाई गई है..जनपद सीईओ गौरेला के आदेश पर 4 शिक्षकों की ड्यूटी कोविड नियंत्रण कक्ष से सहकारी समिति में खाद के बिक्री पर लगा दी गई है..हालांकि प्रदेश में अभी शैक्षणिक संस्थान बन्द है..लेकिन सरकारी स्कूलों के शिक्षक मोहल्ला क्लास व कार्यलयीन कार्यो में जुटे हुए है..ऐसे में सहकारी विभाग के कार्यो में शिक्षकों की ड्यूटी समझ से परे है..वही जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है!..
बता दे कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना, निर्वाचन में लगते आ रही है..और शिक्षक ड्यूटी भी करते है..कोरोना संक्रमण काल मे शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना नियंत्रण सेल व कोरोना वैक्सिनेशन के लिए लगाई गई है..और कुछ शिक्षक स्कूलों में शिक्षकीय कार्य समेत समय -समय पर राज्य शासन द्वारा मांगी जाने वाली विभागीय जानकारी बनाने के कार्यो में व्यस्त है..ऐसे में अब जनपद सीईओ के इस नए आदेश के बाद से जिले के शिक्षक आक्रोशित है!..