
बलरामपुर। जिले के थाना कुसमी में पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक ललित यादव द्वारा बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के दो प्रधान आरक्षकों को दूसरे राज्य भेजने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कुसमी में एक शिकायत की जांच के दौरान नोटिस तामील कराने के बहाने प्रधान आरक्षक 405 विष्णूकांत मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक 595 प्रांजुल कश्यप को पश्चिम बंगाल के आसनसोल भेजा गया था। इस पूरी प्रक्रिया में थाना प्रभारी ललित यादव ने न तो किसी उच्च अधिकारी से अनुमति ली और न ही कोई पूर्व सूचना दी।
इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल में तैनाती के दौरान दोनों प्रधान आरक्षकों के द्वारा स्वेच्छा से गंभीर अनर्गल गतिविधियों में शामिल होने की सूचना भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्राप्त हुई, जिससे पूरा मामला और भी गंभीर हो गया।
प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र बलरामपुर में संबद्ध कर दिया गया है।
1. निरीक्षक ललित यादव, थाना प्रभारी, कुसमी
2. प्रधान आरक्षक 405 विष्णूकांत मिश्रा, थाना कुसमी
3. प्रधान आरक्षक 595 प्रांजुल कश्यप, थाना कुसमी