बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कलमीडीह गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक (हाइवा) ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर के बाद वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक तुरकीनडीह गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अज्ञात ट्रक की पहचान कर आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
