अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के धौरपुर थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे आपसी विवाद और पत्नी को भगाने की रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद की है।
मामला बगीचा थाना क्षेत्र के अंबापकरी गांव का है। मृतक रतनू कोरवा अपनी पत्नी सुंदरी बाई और बच्चों के साथ 5 अक्टूबर की रात अपने बड़े पिता के घर भेड़िया बथानपारा, पण्डरापाठ में मेहमानी के लिए गया था। रात को परिवार परछी में सोया हुआ था। तभी लगभग 12 बजे मृतक का रिश्तेदार मोहरसाय वहां पहुंचा और रतनू से कहा कि “तुमने मेरे भाई के साथ मेरी पत्नी को भगवाया है।” यह कहते हुए उसने रतनू को बाहर खींचा और हाथ में रखी टांगी से उसके सिर पर वार कर दिया।
हमले में रतनू कोरवा गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी सुंदरी बाई को भी आरोपी ने धक्का दे दिया, जिससे उसे भी चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्रवाई की।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मोहरसाय आत्मज संझिया (24 वर्ष), निवासी जटासेमर, थाना धौरपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त टांगी पेश की, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 48/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, आरक्षक सुशील मिंज, दिलेश्वर और हरिकिशुन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
