BalodaBazar News: जिले में लगातार हो रहे अवैध शराब बिक्री, मादक पदार्थ गांजा, चोरी और जुआरियों के द्वारा जुआ खेलने का मामला आते रहता हैं। कुछ मामलों में पुलिस कार्रवाई करती हैं तो कुछ मामले में कार्रवाई करने में सफलता नहीं मिलती हैं। लेकिन, इस बार जिले के कसडोल पुलिस ने 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया हैं। सभी जुआरी सोमवार को चिकन मार्केट में गुल गोटी के माध्यम से पैसों की हार-जीत लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से 2 गुलगोटी और 87 हजार की नकदी राशि जब किया हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस और साईबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
सभी आरोपियों की धरपकड़ के टीम में प्रभारी इंस्पेक्टर रोशन राजपूत, हेड कांस्टेबल नरेश खूटे, अरशद खान, छबिलाल चतुर्वेदानी, कांस्टेबल लोरिक शांडिल्य, अमीर राय, सूरज राजपूत, बृजेंद्र निराला, मौजूद रहे।
आरोपियों के नाम-
01. शिव यादव पिता लाल सिंह यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मालीडीह थाना कसडोल।
02. अमीर बेग पिता हुसैन बैग उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 कसडोल थाना कसडोल।
03. महेंद्र साहू पिता मेला राम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 कसडोल थाना कसडोल।
04. अजीत कुमार पिता राम गोपाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 कसडोल थाना कसडोल।
05. अनिल साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 कसडोल थाना कसडोल।
06. सेवक साहू सहसराम साहू उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 कसडोल थाना कसडोल।
07. परदेसी श्रीवास पिता अघोरी श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नया खर्वे थाना कसडोल।