बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब अम्बिकापुर से रामानुजगंज जा रही अंबिका यात्री बस रामानुजगंज आईटीआई कॉलेज के पास खड़े एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दुर्घटना में कई दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलते ही हाई अलर्ट पर पुलिस
इसे भी पढ़ें – Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. बस जैसे ही आईटीआई कॉलेज के समीप पहुंची, अचानक सामने खड़े ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद बस के भीतर बैठे यात्री इधर-उधर गिर पड़े. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर: धान लोड ट्रैक्टर से भीषण टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
इसे भी पढ़ें – लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, डिप्टी सीएम अजीत पवार का निधन
रामानुजगंज बीएमओ डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि हादसे में घायल अधिकांश यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. कुछ यात्रियों के चेहरे, हाथ और पैरों में चोट लगी है, जबकि तीन से चार लोगों को फ्रैक्चर होने की आशंका जताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है.
प्रारंभिक जानकारी में हादसे की वजह निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-343 बताई जा रही है. सड़क निर्माण कार्य के कारण क्षेत्र में भारी मात्रा में धूल उड़ रही थी, जिससे दृश्यता कम हो गई और चालक को सामने खड़े ट्रक का समय पर अंदाजा नहीं हो सका. हालांकि पुलिस द्वारा दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.
