Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि इससे जुड़े सारी गतिविधियां पर चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ शासन को भी प्रस्ताव भेजा गया है। जवाब आने पर विचार करूंगी। राजपाल ने कहा कि विधि सलाहकार से मिले सुझाव के आधार पर उन्होंने शासन को प्रश्न भेजे हैं। जैसे ही उसका सरकार की ओर से जवाब आएगा। तब उस पर विचार करूंगी।
सुश्री उईके ने बताया कि, दिल्ली दौरे में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री से सौजन्य मुलाकात की। लेकिन, प्रधानमंत्री बहुत व्यस्त थे। इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। राज्यपाल ने बताया कि इस दौरान अनौपचारिक चर्चाएं हुई। साथ ही, प्रदेश की अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया । साइंस कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को आमंत्रण दिया हैं।