
बिलासपुर..प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई..कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है..और अब कयाश लगाए जा रहे है कि, कभी भी कोर्ट बड़ा फैसला दे सकती है.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर सुनवाई हुई..लखमा ने एडवोकेट हर्षवर्धन परगनिया के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी..
बता दे कि प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा प्रदेश की चर्चित शराब घोटाले के मामले में सेंट्रल जेल रायपुर निरुद्ध है..पूर्व मंत्री लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया था.. ईडी की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों के बाद पूर्व आबकारी मंत्री लखमा से पूछताछ की थी..जिसके बाद लखमा को गिरफ्तार किया गया था..
वही पूर्व मंत्री लखमा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी..जिस पर सुनवाई हुई है..कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है!.