Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मिरतुर थाना क्षेत्र में आज सुबह 10:00 बजे तिमेनार और पोरोवाडा के जंगलों में सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति कि आसूचना पर डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक माओवादी को ढेर कर दिया है। वहीं मौके से हथियार, विस्फोटक और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की है।
वहीं इलाके में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी माओवादी मौजूद हैं।