जांजगीर-चांपा. केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा चुनाव पूर्व प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा न करने एवं प्रदेश भाजपा द्वारा किसानों को एकमुश्त 31 सौ रूपये देने में आनाकानी करने के विरोध में एवं देश के लाखों बेरोजगार युवाओं की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में नगर के नेताजी चौक से लेकर जय स्तंभ परिसर, कचहरी चौक तक सैकड़ों की तादात में उपस्थित युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बढ़ती बेरोजगार और न्याय का हक मिलने तक नारे के साथ युवा कांग्रेसियों ने मशाल रैली निकालकर केन्द्र की मोदी सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
रैली में प्रमुख रूप से इंका नेता दिनेश शर्मा, नपा अध्यक्ष भगवानदास बढ़ेवाल, इंका नेता देवेश सिंह व रमेश पैगवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्धिकी, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा, महामंत्री प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी व हृषिकेश उपाध्याय, कमलेश सिंह बाबा, हीरा उपाध्याय, महारथी बघेल, रफीक खान, अजीत सिंह राणा, पालिका के सभापतिगण रामबिलास राठौर, विष्णु यादव, रामकुमार यादव, संतोष बोबई, राजू शर्मा, प्रीतम कश्यप, परमेश्वर निर्मले, राजा सिद्धिकी, सुश्री मनोरमा, प्रदेश युंका महासचिव गौरव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, नगर युंका अध्यक्ष द्वय भोलू यादव व बहादूर यादव, दिनेश महंत, पुष्पेन्द्र गढ़वाल, राजा खान, संस्कार राठौर, शहबाज खान, आकाश सिंह, सौरभ सिंह, दुष्यंत यादव, नरसिम्हा यादव, गुड्डू पठान, मयंक थवाईत, चुन्नू थवाईत, दिलीप कश्यप, प्रशांत सिंह, भीमेश्वर श्रीवास, महेन्द्र पाटले, सुजल साहू, गोलू पक्कू, नकुल सूर्यवंशी, गोलू सूर्यवंशी, संतोष दुबे, दौलत कश्यप, गौतम राठौर, सतीश आदित्य, आशीष, जितेन्द्र दिनकर, सुशील गढ़वाल, जयंत कुमार, फरीद खान, दीपक यादव, अखिल गढ़वाल, सोनू सूर्यवंशी, आर्यन यादव, आकाश मसीह, बिट्टू गढ़वाल, राजू लसार, शिवानंद लसार, राकेश कुमार, नरेन्द्र रत्नाकर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।