बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जिले के निपनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक स्टील प्लांट में आज सुबह कोयला भट्ठे में हुए अचानक विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया. हादसा उस वक्त हुआ, जब भट्ठे के आसपास सफाई का काम चल रहा था. अचानक हुए विस्फोट और गर्म कोयले की चपेट में आने से मौके पर ही पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. वहीं बलौदाबाजार पुलिस, प्रशासन और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. भाटापारा ग्रामीण पुलिस के अनुसार हादसे में अब तक पांच मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलसे हैं. मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है.
हादसे में घायल मजदूरों की पहचान मोतज अंसारी (26 वर्ष, कारपेंटर), सराफत अंसारी (26 वर्ष, कारपेंटर), सबीर अंसारी (37 वर्ष, कारपेंटर), कल्पु भुइया (51 वर्ष, हेल्पर) और रामू भुइया (34 वर्ष, हेल्पर) के रूप में हुई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
