
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहां दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली मारा गया है, जिसका शव और हथियार बरामद कर लिया गया है।
एसपी यादव ने यह भी कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है, इसलिए जवानों की सुरक्षा को देखते हुए ज्यादा जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।