
बेमेतरा. भाजपा विधायक व अनुसूचित जाति जनजाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर आज कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला करने की खबरें मिल रही है. हालांकि इस घटनाक्रम में गुरु खुशवंत साहेब और उनके सहयोगी सुरक्षित है, और राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए.
बता दें कि, सतनाम समाज के धर्म गुरु बालक दास के सुपुत्र खुशवंत साहेब वर्तमान में रायपुर जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. इसके साथ ही उन्हें राज्य मंत्री का दर्ज प्राप्त है. खुशवंत साहेब आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसके बाद वापस लौटते समय चारभांठा ढोलिया के पास भोईना भांठा के बीच बायपास रोड पर अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थर बाजी कर दी. जिसके बाद आनन फानन में विधायक के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, और जैसे तैसे विधायक का काफिला मौके से रवाना हुआ.
बहरहाल इस घटनाक्रम के बाद अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे है. वही गनीमत यह रहा कि किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना नहीं हुई. इधर अब स्थानीय पुलिस पत्थर बाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है.