
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के मिड-डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। घटना कुसमी विकासखंड के गजाधरपुर के तुर्रिपानी प्राथमिक शाला की है।
65 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया
मिड-डे मील में छिपकली पाई जाने के बाद ग्रामवासियों में नाराजगी फैल गई। करीब 65 बच्चों को एहतियातन अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
गांव के लोगों ने इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठाए जाते रहे हैं, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर में ट्रांसपोर्टर पर हमले के मामले में बड़ी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी पकड़ा गया