मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले से शिक्षक की छवि को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सांगली प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राधेश्याम नेताम एक बार फिर मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस बार लेनदेन या समझौते का रास्ता नहीं निकला और व्यवसायी की शिकायत पर मोहला पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
घटना 31 दिसंबर की है, जब आरोपी शिक्षक मोहला स्थित दीप कंप्यूटर में पैसे ट्रांजेक्शन कराने के बहाने पहुंचा। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को बातचीत में उलझाकर उसने वहां रखे मोबाइल फोन पर नजर गड़ा ली। जैसे ही दुकान में दूसरा ग्राहक आया और कर्मचारी व्यस्त हुआ, शिक्षक पीछे के गेट से मोबाइल उठाकर चुपचाप निकल गया। उस वक्त किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी।
बाद में जब दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो हैरान करने वाला सच सामने आया। फुटेज में शिक्षक को एप्पल मोबाइल चोरी करते हुए साफ देखा गया। इसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन उस समय लेनदेन के चलते मामला दबा दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को भोजटोला में आयोजित संकुल स्तरीय खेल आयोजन के दौरान हिरासत में लिया था। पूछताछ में सख्ती के बाद शिक्षक ने चोरी स्वीकार की और मोबाइल लौटा दिया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। 14 जनवरी को शिक्षक राधेश्याम नेताम ने फिर से मोहला स्थित बघेल परिवहन सुविधा केंद्र में शटर खोलकर मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इस बार भी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। संचालक की शिकायत पर गुरुवार सुबह मोहला थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
लगातार दो बार चोरी के आरोपों में घिरे शिक्षक को लेकर शिक्षा विभाग भी सख्त नजर आ रहा है। शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने कहा है कि मोबाइल चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
