बलौदाबाजार..बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग की जरिए पेशी हुई..इस दौरान पुलिस ने सात दिनों का रिमांड मांगा था..जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया है..और विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 3 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी गई है!..
हिंसा और आगजनी के मामले में सेंट्रल जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें की कम होने का नाम नही ले रही है..कोर्ट ने देवेंद्र यादव की रिमांड 3 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी है..देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस द्वारा मांगी गई 7 दिनो की रिमांड को मंजूर कर दिया है!..
इधर विधायक देवेंद्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा का कहना है..की पुलिस ने कोर्ट में अभी तक विधायक देवेंद्र यादव के विरुद्ध अभियोग पत्र प्रस्तुत नही किया है..उन्होंने आरोप लगाया की पुलिस के पास भिलाई विधायक के विरुद्ध किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं है..और पुलिस साक्ष्य गढ़ने का प्रयास कर रही है..