बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने विधायक चंदन कश्यप और प्रशासनिक वाहनों में पथराव कर दिया। विधायक चंदन कश्यप और प्रशासनिक अमला बस्तर ब्लॉक के चपका ग्राम में प्रस्तावित स्पंज आयरन और प्लांट के लिए बुलाये गए जनसुनवाई में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने प्लांट का विरोध करते हुए गाड़ियों पर पथराव कर दिया।
मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप प्रशासनिक अमले के साथ जनसुनवाई में पहुंचे थे। विधायक चंदन कश्यप के साथ डिप्टी कलेक्टर व बस्तर एसडीएम भी मौजूद थे। चपका ग्राम में प्रस्तावित स्पंज आयरन और प्लांट के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई थी। ग्रामीण इस प्रस्तावित प्लांट का विरोध कर रहे हैं। जन सुनवाई में ग्रामीणों ने प्रशासन से लिखित में जवाब मांगा था। जवाब लिखित में नहीं मिलने से ग्रामीण भड़क गये और शासकीय वाहनों और विधायक के गाड़ी में जमकर पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। अचानक ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। इसके बाद मौके की नजाकत को देखते हुए विधायक और अफसर मौके से रवाना हो गये।