छत्तीसगढ़ विधानसभा: सदन में इस सवाल पर हुआ जोरदार हंगामा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा हैं, सत्र की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई, प्रश्नकाल में पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए, सबसे पहले सदन में आरक्षण का मुद्दा गरमाया, बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सवैंधानिक संकट के हालात है, औऱ मुख्यमंत्री राज्यपाल को धमकी दे रहे हैं. वही मोहन मरकाम ने भी कहा कि 32 दिन बाद भी अब तक राज्यपाल ने आरक्षण पर हस्ताक्षर नही किये हैं.

सत्र की अगली कड़ी में टेंडर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरा, जल जीवन मिशन के टेंडर को लेकर विपक्ष ने पीएचई मंत्री रुद्र गुरु से सवाल किया, भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर सदन में फिर हंगामा हुआ, केंद्र के फंड के बंदरबांट का आरोप विपक्ष ने लगाया,

वही बिलासपुर में 201 टेंडर का मामला भी सदन में गूंजा, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सदन की समिति से इसके जांच की मांग,
80 रिटेंडर और 15 टेंडर की समय सीमा बढ़ाना पड़ा था.

सदन में रूद्र गुरु जवाब नही दे पाए, इसके बाद 100 करोड़ के घपले का आरोप नारायण चंदेल ने लगाया, ये भी जल जीवन मिशन के टेंडर में गड़बड़ी से जुड़ा मुद्दा हैं, जब जवाब से असंतुष्ट हुए विपक्ष तो फिर वॉक आउट किया, उसके बाद नारे लगाते हुए विपक्षी सदस्य बाहर हुए, बता दे कि विधानसभा की आगे की कार्यवाही अभी जारी है.