Chhattisgarh: रोजगार मेला 27 जून को, 1699 पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन, बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों को दी जाएगी प्राथमिकता

Jashpur News: जिला कौशल विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 27 जून 2023 को 11 बजे से वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में कराया जा रहा है. जिला कौशल विकास प्राधिकरण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला में बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न 10 कंपनी से 1699 पदों के लिए रिक्तियॉ प्राप्त हुई है.

इनमें जी.फोर.एस सिक्योरिटी सर्विस प्रा.लि.बैंगलोर में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद, मॉडन सिक्योरिटी फोर्स झारसुगड़ा उड़ीसा में सिक्योरिटी गार्ड के 40 पद, बीगबासकेटहैदराबाद (वेयरहाउस) में पिकर एण्ड पैकर, वैनडिलीवरी एक्जीक्यूटिव के 100 पद, नुबिनो फार्मास्युटिकल मिहान, नागपुर, महाराष्ट्र में हेल्थ केयर महिला व पुरूष के 100 पद, के.पी.आर.सुगर एण्ड अपेरलस् लिमिटेड, तामिलनाडु में सिलाई (महिला) 1000 पद, अतुल ऑटो प्रा. लि. अहमदाबाद में ऑटो टेक्नीशियन के 50 पद, याजाकी इंडिया प्रा.लि.अहमदाबाद में वायर हारनेस वर्कर के 150 पद, विशटन टेक्नोलॉजी बैंगलोर में तकनीकी ऑपरेटर के 150 पद, फास्टेक कम्प्यूटर सोसायटी जशपुर में ऑफिस मैनेजर के 02 पद, कम्प्यूटर शिक्षक के 02 पद, ऑफिस वर्क के 01 पद, शॉप मैनेजर फील्ड ऑफिसर पुरुष के 02 पद, पैरामेडिकल एजुकेशन संस्थान, जशपुर में रिसेप्शनिस्ट महिला के 01 पद एवं ऑफिस वर्क महिला के 01 पद शामिल हैं।