छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गुरुवार दोपहर तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में 35 लोग घायल हो गए हैं. इनमें 15 की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर रतनपुर और गौरेला क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को बिलासपुर रेफर किया जा रहा है. ये लोग अमरकंटक से दर्शन करने के बाद राजनांदगांव लौट रहे थे. हादसा बंजारी घाट में हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, सभी तीर्थ यात्री राजनांदगांव और खैरागढ़ के आसपास के इलाकों में रहने वाले बताए जा रहे हैं. अमरकंटक से दर्शन कर लौटने के दौरान बंजारी घाट में कारी आम के पास तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. घायलों को एंबुलेंस से रतनपुर और बिलासपुर के अस्पताल भिजवाया गया है.