रायपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रद्द की गई परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है. जारी टाइम टेबल के अनुसार रद्द किए सभी विषयों की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. जारी आदेश के अनुसार परीक्षाएं 4,5,6 और 8 मई को आयोजित की जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी थी. इसके बाद अब मई में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.