Breaking Newsछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पिछले 24 घंटे में 4120 नए मरीज़, 4 की मौत… सरगुज़ा 79, सूरजपुर 40…. जानें अपने शहर का हाल By Parasnath Singh - January 11, 2022 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. प्रदेश में आज 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. राजधानी रायपुर में आज 1185 मरीज मिले वही तीन कोरोना मरीज की मौत हुई हैं.