शहीद परिवार को दिया चेक बाऊंस होना केन्द्र सरकार के संवेदनहीनता का परिचायक: आंनद मिश्रा
रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आंनद मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि अभी तक हम ने अखबारो में किसानों को किये गये भुगतान जो उनके परिश्रम का प्रतिफल होता है। जिसके लिये वो वर्षभर इंतजार करते है। वो धान खरीदने वाली सोसायटियों द्वारा दिया गया चेक बाऊंस होना, एक आम व साधारण घटना होने की खबरे पढ़ी है। किंतु शहीदो की सहायता राशि अनादरित हो यह अपने आप में आश्र्चयजनक है।
छत्तीसगढ़ में हुई घटना पर केन्द्र की भाजपा सरकार कितनी संवेदनहीन है यह इस बात से समझा जा सकता है कि विगत दिनो सुकमा में हुये शहीद जवान रंजीत कुमार को सहायता राशि बिहार सरकार द्वारा 5 लाख रूपये का चेक दिया गया वह अनादरित हो गया। बाद में यह राशि उसके खाते में ट्रांसफर की गई। पंरतु यह घटना क्यो हुई? इसके जिम्मेदार कौन है? उन पर क्या कार्यवाही हुई? यह सब अनुतरित प्रश्न है। शहीदो के आश्रितो के साथ इस तरह का घटिया मजाक सरकार की संवेदना हीनता को प्रकट करता है। प्रवक्ता आंनद मिश्रा ने कहा यहां तो इस बात की इंतहा हो गई जब शासन द्वारा शहीद के परिवार को दी गयी सहायता राशि का चेक बांऊस हो गया, और उस पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि इस तरह की घटना दुबारा न हो इस दिशा में सरकार को आगे कार्यवाही कर जिम्मेदारी तय की जावे। इस पर डी.एम. द्वारा बैंक अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जबकि इस की निष्पक्ष जांच करना आवश्यक है।