आज जारी नहीं होंगे CGBSE 10वीं-12वीं के रिजल्ट.. सोशल मीडिया में फर्जी लेटर जारी कर फैलाई थी अफवाह.. अब दर्ज होगा FIR

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम घोषित होने को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में मंडल सचिव अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे. दरअसल कुछ अज्ञात लोगों ने फर्जी लेटर जारी कर आज यानी 20 जून को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड क्लास के रिजल्ट जारी होने की जानकारी दे रहे थे.

वहीं अब इस मामले को मंडल ने संज्ञान में लिया है. अधिकारियों ने साफ किया है कि रिजल्ट जारी करने से पहले अधिकारिक घोषणा की जाएगी. बता दें कि नतीजे तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लेकिन अभी तक मंडल के अधिकारियों ने रिजल्ट जारी करने को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया है.. लेकिन कुछ लोग इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैला रहे थे.

10वीं-12वीं के नतीजे घोषित करने को लेकर मंडल ने स्पष्ट किया है कि नतीजे जारी करने के दो दिन पहले ही तिथि की घोषणा की जाएगी. छात्र किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. नतीजे जून के पहले हफ्ते में आने की संभावना जताई गई थी. लेकिन सभी संस्थाओं से अंक ना पहुंचने के चलते लेटलतीफी हुई.

फ़र्ज़ी लेटर

IMG 20200620 WA0030