CG Viral News: स्कूलों में छुट्टी का फेक आदेश हुआ वायरल, कलेक्टर ने दिया जांच व कार्रवाई का आदेश…

Viral Fake News: सोशल मीडिया में आज एक आदेश जमकर वायरल हो रहा हैं। यह आदेश छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्यायल रायगढ़ के नाम से एक आदेश जारी किया गया हैं। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं। रायगढ़ कलेक्टर ने इस वायरल आदेश को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि, कलेक्टर कार्यायल रायगढ़ का एक आदेश वायरल हो रहा हैं। जो फर्जी हैं। जिसमें कोविड के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टी किए जाने का उल्लेख किया गया हैं। कलेक्टर रानू साहू ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि, ऐसा कोई आदेश जिला कार्यालय द्वारा जारी नही किया गया हैं। उन्होंने कहा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व में कोविड काल के दौरान जिले के पूर्व कलेक्टर भीम सिंह द्वारा जारी आदेश में छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया जा रहा हैं। उन्होंने सभी पालकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की हैं कि इस आदेश को नजरंदाज करें।

पढ़े फर्जी वायरल आदेश –

image 142