वृद्धो को नहलाया और उनकी बाल दाढ़ी भी बनवाई
अम्बिकापुर
राघवपुरी में स्थित वृद्धाश्रम में उस वक्त वहां रहने वाले वृद्धों के आंसू छलक पड़े जब अपनापन लेकर कुछ युवा वहां पहुंचे और एक वृद्ध का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जन्मदिन मनाने से पूर्व युवाओं ने वहां सारे वृद्धों को नहला धुलवाकर साफ-सुथरा कर उनके बाल व दाढ़ी भी बनवाई। इसके बाद सभी वृद्धों को साथ लेकर जन्मोत्सव मनाया गया। यह काम नगर के बिलासपुर चैक स्थित गुरू द्रोणाचार्य फाउंडेशन के युवाओं ने किया।
वृद्धाश्रम में रहने वाले मणीभूषण मुखर्जी का जन्मदिवस याद रहने पर फाउंडेशन के युवा सदस्य धमेंद्र जायसवाल, शुभम वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, अमित सिंह, उपेंद्र ठाकुर राघवपुरी स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। वहां वृद्ध श्री मुखर्जी का जन्मदिवस मनाने युवाओं ने मिलकर तैयारियां की। वृद्धाश्रम के सभी वृद्धों की दाढ़ी व बाल नाई बुलवाकर कटवाया। मणीभूषण मुखर्जी को नये कपड़े पहनाकर सभी वृद्धों के साथ केक काटकर सभी के साथ खुशियां बांटी। युवाओं ने सभी वृद्धों को फल व मिठाईयां भी वितरित की। युवाओं की इस सोंच व अपनापन को देखकर वहां रहने वाले वृद्धों की आंखों में आंसू छलक पड़े। कहीं न कहीं उन्हें इस बेला में अपनों की कमी महसूस हो रही थी, परंतु युवाओं के प्यार ने उन्हे इसे भूलने में काफी मदद की।
विज्ञापन-