कोरिया
चिरमिरी से ए.खान
कोरिया ज़िले में अवैध ब्राउन शुगर के लिए मशहूर पोंड़ी कालरी में पुनः बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदी की गई | बीते दिनों दो स्थानों से लाखों की ब्राउन शुगर बरामदी और कई ग्रिरफ्तारियो ने इस फलते फूलते अवैध व्यवसाय की कमर तोड़ती दी थी | किन्तु बुलंद हौसले के साथ इस क्षेत्र मे पुनः नशा के सौदागर ने अपने पांव पसारने आरंभ कर दिया है | लगातार ब्राउन शुगर की बिक्री की शिकायत मिलने पर ज़िला पुलिस कप्तान सुजीत कुमार ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके परिपालन में बीते दिवस मुखबीर की सूचना पर दुर्गा पंडाल पोंड़ी में रंगे हाथ ग्रिरफतार करने में सफलता प्राप्त की | जिसमें आरोपी सचिन सिंह उर्फ़ बंटी / स्व: विजेंद्र प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत चित्ताझोर पोंड़ी जिससे 62 पुड़िया 8 .50 m.g. जिसकी कीमत 2 लाख बताई गई | आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150 / 16 धारा 22 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही हुई | उल्लेखनीय है कि पोंड़ी में पदस्त रहते हुए सउनि विजय सिंह ने लगभग 5 लाख कीमती अवैध ब्राउन शुगर की बरामदी करते हुए कई आरोपियों को जेल दाखिल कराया | पुनः नागपुर चौकी प्रभारी होने के बावजूद उच्चाधिकारीयों के निर्देश पर सफलता दिलाई | इस पूरी सफलता में पुलिस कप्तान कोरिया के निर्देश पर नागपुर चौकी प्रभारी सउनि विजय सिंह, आरक्षक रवि शर्मा, राजेश कुमार, जय ठाकुर, सुरेश प्रधान आरक्षक रुखमणि बंजारे मौजूद रहे |