बरियों पुलिस पर संदेही को बचाने का आरोप…

मेरे पुत्र की हत्या की गई है, क्राईम ब्रांच करे मामले की जांच

बलरामपुर 
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के बरियों चैकी अंतर्गत ग्राम चांची की एक महिला ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुते ज्ञापन सौंप बताया कि मेरे पुत्र की तालाब में डूबने से मौत नहीं हुई है। उसके पुत्र के साथ लूटपाट व मारपीट कर उसे तालाब में फेंक दिया गया था, जिससे उसकी मृत्यु हुई है। महिला ने बरियों पुलिस पर संदेही को बचाने का आरोप लगाया है। मृतक की मां ने मामले की जांच क्राईम ब्रांच से कराने की मांग एसपी से की है।
ज्ञापन में श्रीमती सरिता गुप्ता ने बताया कि वह अपने मायके बरियों चैकी अंतर्गत ग्राम चांची में रहती है। गत 15 जून को वह घर में थी महिला की माता सीता देवी घर में स्थित किराने की दुकान में थी, लगभग दिन में 4 बजे रोहित श्रीवास्तव किराने की दुकान में आया और आर्यमन गुप्ता आयु लगभग 14 वर्ष से अपने मोबाईल में 20 रूपये का रिचार्ज भी करवाया और किराना दुकान के सामने राहुल व आर्यमन गुप्ता बातचीत कर रहे थे और अचानक आर्यमन गुप्ता व राहुल कही चले गये। आर्यमन गुप्ता के जेब में 3500 रूपये थे। परिजनों ने सोचा की वे दोनों कही खेलने गये होंगे। आर्यमन जब शाम 6 बजे तक घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन परिजनों द्वारा की गई। ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे आर्यमन गुप्ता व राहुल को पहाड़ी की ओर जाते देखना बताया गया। तब महिला के भाई द्वारा राहुल से पूछा गया कि आर्यमन गुप्ता साथ था क्या? तब राहुल ने आर्यमन के साथ नहीं होना बताया। महिला के भाई के साथ राहुल भी आर्यमन की खोज करते हुये पहाड़ के नीचे स्थित तालाब की ओर गये, जहां आर्यमन का चप्पल व कपड़ा पड़ा हुआ देखा। मोहल्लेवासियों के साथ महिला का भाई तालाब में आर्यमन की खोज करने लगे। इसी दौरान आर्यमन का शव तालाब में मिला। महिला का कहना है कि उसके पुत्र आर्यमन के शरीर व सिर के के पीछे चोट के निशान थे व कान, नाक, मुंह से खून निकल रहा था। कुछ देर बाद अभिषेक मिंज ग्राम चांची ने बताया कि आर्यमन गुप्ता व राहुल गुप्ता 4.30 बजे घटनास्थल तालाब की ओर जा रहे थे और एक व्यक्ति जग्गु राम ग्राम चांचाी निवासी ने बताया कि लगभग शाम 6 बजे राहुल घटनास्थल की ओर से अकेले आ रहा था। महिला ने बताया कि उसके पुत्र आर्यमन के जेब में 3500 रूपये नहीं थे। मृतक आर्यमन के परिजनों ने आशंका जताई है कि राहुल द्वारा आर्यमन से लूटपाट कर उसकी हत्या की गई है। राहुल ने बरियों पुलिस के समक्ष स्वीकार की है कि वह आर्यमन के साथ तालाब तक गया था लेकिन पुलिस चैकी बरियों द्वारा घटना की सही जांच नहीं की जा रही है। मृतक की मां का आरोप है कि पुलिस चैकी बरियों द्वारा राहुल को बचाई जा रही है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्रामवासियों को रात के समय बार-बार थाना प्रभारी द्वारा चैकी बुलाकर उनसे अलग-अलग बयान दर्ज कर रही हैं। मामले की सही जांच नहीं होने से महिला ने इसकी जांच क्राईम ब्रांच से कराने की मांग पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को ज्ञापन के माध्यम से की है।