रायपुर : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार यह नहीं चाहती कि राज्य में नक्सलवाद खत्म हो। कांग्रेस ही नक्सलवाद की जननी है। यह बातें उन्होंने रायपुर में अपने दफ्तर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में पिछले 2 सालों में जनप्रतिनिधियों की हत्याएं हो रही हैं। सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों तक को मार दिया गया। ग्रामीणों की जान ली जा रही है। इतना ही नहीं दो सालों से छत्तीसगढ़ में विकास रुका हुआ है। सरकार कर्मचारियों को वेतन देने के लिए लोन ले रही है।
वो 1 मारें तो हम 10 मारेंगे
अग्रवाल ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार की ना तो कोई नीति है ना नियत है। इनके पास साधन और सुविधाएं ही नहीं है कि यह कार्रवाई करें। उन्होंने आगे कहा कि बंदूक की गोली का जवाब संविधान के अपमान का जवाब बातचीत से नहीं दिया जा सकता। बंदूक का जवाब गोली से ही देना होगा। अगर वह हमारे एक व्यक्ति को मारते हैं तो हमें उनके 10 लोगों को मारना होगा। तब वह बातचीत के लिए आगे आएंगे। मगर ऐसी कोई पॉलिसी यहां की सरकार की नहीं है।