रायपुर.. (कृष्णमोहन कुमार)..सूबे को नई सरकार मिली तो इसी के साथ राजधानी को आईपीएस अधिकारी नीतू कमल के रूप में एक नई महिला कप्तान मिली..और स्वभाविक है की.. नई महिला कप्तान ने अपराध पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी.और अपराध में संलिप्त 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया..
दरसल राजधानी रायपुर में सट्टे का बाजार गर्म है..और पिछले महीने ही पुलिस ने एक सटोरिया गिरोह को पकड़ा था..मामले में जैसे -जैसे जांच आगे बढ़ती गई..पुलिस को एक से बढ़कर एक जानकारी मिलती गई..और जो जानकारी पुलिस कप्तान तक पहुँची उसमें कुछ खाकी वर्दी वाले ही सटोरियों के संरक्षक बनकर सामने आए..जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सभी 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया..जिनमे दीपक आडिल, राजेश ज्योति,भगवान सलाम, लेखा अग्रवाल,पुरषोत्तम द्विवेदी, विजय बोरकर और रामचरण शामिल है..
वही रायपुर एसपी बनने के बाद नीतू कमल की यह सबसे पहली और बड़ी कार्यवाही है..