रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में आदेश की प्रति जारी की है.
छत्तीसगढ़ भाजपा को बीते एक साल में विधानसभा चुनाव के बाद दो उपचुनाव, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी थी जिसके बाद आज बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के नए प्रत्येक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर विष्णुदेव साय की मुहर लगा दी है.
पूर्व सांसद साय को केंद्रीय संगठन और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का करीबी माना जाता है. इससे पहले भी साय प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले 2006 से 2009 और फिर 2013 तक पार्टी की कमान उनके हाथ में रही. 1999 से 2014 तक रायगढ़ से सांसद रहे है. उन्होंने मोदी-1.0 में केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने संगठन पद से इस्तीफा दे दिया था. साय को संगठन के साथ ही आरएसएस का भी करीबी माना जाता है. साय आदिवासी वर्ग के एक बड़े नेता माने जाते हैं.