
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के शंकरगढ़ में एसीबी की टीम ने दबिश दी है..एसीबी ने शंकरगढ़ ब्लॉक के दोहना में पदस्थ पटवारी हल्का नंबर 10 महेंद्र कुजूर को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है..पटवारी से एसीबी की टीम शंकरगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है!.
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी राजेश यादव निवासी विनायकपुर से जमीन सीमांकन करने के एवज में पटवारी महेंद्र कुजूर ने रिश्वत की मांग की थी..जिसकी शिकायत राजेश यादव ने एसीबी से की थी..और एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज पटवारी को ट्रैप कर लिया है!.




