छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू युद्धस्तर पर जारी है। बताया जा रहा है कि अब कुछ ही पल बचे है। जब राहुल को बाहर निकाल लिया जाएगा और वह सबके बीच होगा। सीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अंतिम चरण की ड्रिलिंग के बाद सुरंग तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी। रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी सावधानी बरती जा रही है। हर एक प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एनडीआरएफ की टीम काम कर रही है। एनडीआरएफ के 8 सदस्यों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। हैंड ड्रिल से होल किया जा रहा है। एनडीआरएफ द्वारा पॉइंट के लिए VLC कैमरा लगाकर सही स्थिति का अनुमान लगाया भी जाएगा।
इस ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार नजर बनाए हुए है। अभी से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात की और रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली।
देखिए वीडियो –