रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की मार का असर अब फ्रंटलाइन वॉरियर्स पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को कोरबा मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टरों सहित 11 स्टाफ संक्रमित मिला है. इनमें 4 लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं. इसके बाद लैब में जांच बंद हो गई है. वहीं जांजगीर में जिला अस्पताल अधीक्षक और पैथोलाजिस्ट पॉजिटिव हो गए हैं. इनके साथ ही 10 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
कोरबा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 337 नए केस मिले हैं. इनमें 206 पुरुष और 131 महिलाएं शामिल हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना का असर देखने को मिला है. अस्पताल के सिविल सर्जन सहित 3 डॉक्टर, 2 स्टाफ नर्स, आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे 2 कर्मचारी और
4 लैब टेक्नीशियन संक्रमित हो गए हैं.
मेडिकल कॉलेज में एक साथ 4 लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने का असर मरीजों की जांच पर पड़ा है. स्टाफ की कमी के चलते लैब के बंद होने की स्थिति हो गई है. इसके चलते अब मरीजों को रुपए खर्च कर प्राइवेट लैब में जाना पड़ रहा है. जिले में संक्रमण बढ़ रहा है. इससे पहले सोमवार को 426 नए केस मिले थे. इसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1999 पहुंच गई है.
जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में भी अधीक्षक डॉ. अनिल जगत और पैथोलॉजिस्ट डॉ. अश्विनी राठौर संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले अस्पताल के 8 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनके अलावा टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स के पॉजिटिव होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते स्टाफ की समस्या सामने आने लगी है. स्वास्थ्य विभाग आपात स्थिति में डॉक्टरों की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन अधिकांश ट्रेनी डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं.