बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित खनिज शाखा में आज तड़के आग लग गई..आग लगने की वजह से खनिज शाखा की कई फाइलें जलकर खाक हो गई..वही सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है..और एसडीएम तहसीलदार मौके पर पहुंच गए है..और क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है!..
दरअसल, आज तड़के संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित खनिज शाखा में आग लग गई..आग लगने की मुख्य वजह शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है..बता दे की संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टोरेट सहित कई अहम विभाग संचालित होते है..उन्ही में से एक खनिज विभाग भी है.. जहां के स्टोर में रूम में आग लगना बताया जा है..
आगजनी में चिमनी ईट भट्ठे सहित कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गया है..वही दमकल की टीम का कहना है की अलमारियों में आग लगी हुई थी…और अलमारियों की आग पर काबू पाते हुए..कुछ दस्तावेज को सुरक्षित निकाला गया है!..