रायपुर। प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त राजकीय / निजी विश्वविद्यालयों एवं शासकीय / निजी महाविद्यालयों में दिन 02.08.2021 से निम्नानुसार रूप कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान किया गया है।
● उपरोक्त शिक्षण संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षायें 02 अगस्त, 2021 से आफलाईन मोड में प्रारंभ की जाएं तथा अंडर ग्रेजुएट कक्षायें 15 दिन के बाद चरणबद्ध रूप से प्रारंभ की जाएं।
● यह कक्षायें उन्ही जिलों में प्रारंभ की जाएं जिनमें कोरोना की पाजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम हो।
● विद्यार्थियों को कक्षाओं में 1 दिवस के अंतर पर बुलाया जाए। अर्थात प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जाएं।
● किसी भी विद्यार्थी को यदि सर्दी खांसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए।
● ऑनलाईन कक्षा यथावते की जाती होगीं।
● किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी ।
● केन्द्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।
● सभी शिक्षण संस्थाओं का सफाई ठीक प्रकार से की जाएगा।